भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बड़े भाई और बंगाल के पूर्व क्रिकेटर स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी अर्पिता गांगुली शनिवार को पुरी में एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गए। समुद्र में तेज़ लहर के कारण उनकी स्पीडबोट पलट गई, लेकिन स्थानीय गोताखोरों और लाइफगार्ड्स की त्वरित कार्रवाई से उनकी जान बचाई जा सकी।
यह घटना पुरी के ‘लाइटहाउस’ क्षेत्र के पास शनिवार शाम को हुई जब स्नेहाशीष और उनकी पत्नी समुद्र में जलक्रीड़ा का आनंद ले रहे थे। अचानक एक तेज़ लहर उनकी नाव से टकराई, जिससे नाव पलट गई और सभी यात्री समुद्र में जा गिरे। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लाइफगार्ड्स और मछुआरों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी यादव ने दिखा दिया ‘अपराधियों का मंगलराज’
कोलकाता लौटने के बाद मीडिया से बातचीत में स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, “यह एक जानलेवा दुर्घटना थी। स्थानीय मछुआरों और लोगों ने हमारी जान बचाई। मैं भगवान जगन्नाथ का शुक्रगुजार हूं — यह हमारे लिए दूसरा जीवन है।”
अर्पिता गांगुली ने एक वीडियो संदेश में कहा, “भगवान की कृपा से हम बच गए। मैं अब भी सदमे में हूं। समुद्र में इस तरह की गतिविधियों के लिए बेहतर सुरक्षा प्रबंध होने चाहिए। कोलकाता लौटकर मैं पुरी के पुलिस अधीक्षक और ओडिशा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखूंगी।” उन्होंने यह भी बताया कि नाव बड़ी लहर की चपेट में आकर पलटी थी और अगर तुरंत सहायता नहीं मिलती, तो अनहोनी हो सकती थी। “शुक्र है कि लाइफगार्ड्स ने फौरन एक्शन लिया।