[Team Insider]: छपरा जंकशन (Chhapra Junction) पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (Bihar Sampark Kranti Express) के जेनरल बोगी से गांजा लेकर जा रहे तीन तस्करों को आरपीएफ (RPF) छपरा जंक्शन ने पकड़ा है। बरामद गांजा 31 किलो है जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कीमत लगभग 20 लाख रुपये है।
गांजा का खेप दिल्ली पहुँचाना था
आरपीएफ पोस्ट छपरा जंक्शन प्रभारी इंस्पेक्टर अनुरुद्ध राय की माने तो उन्हें गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जेनरल बोगी में तीन बैग में गाँजा लेकर दिल्ली की तरफ जा रहे तीन तस्करो को गिरफ्तार किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर मिली इस कामयाबी के बाद तीनों तस्करों से हुई पूछताछ में सभी तस्कर वैशाली (Vaishali) जिला के रहने वाले बताये जा रहे हैं। जिनका नाम राजीव कुमार, अनुराग दास और गौतम कुमार है जो रामपुर के निवासी हैं। सभी तस्कर गाँजा को लेकर मुजफ्फरपुर से बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में चढ़े थे। तस्करो ने पूछताछ में बताया कि उन्हें गांजा का खेप दिल्ली पहुँचाना था। दो तस्करो के पास मुजफ्फरपुर से दिल्ली का टिकट मिला है जबकि तीसरे के पास कोई टिकट नही मिला है।