नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गौरव भाटिया ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ करार दिया है। भाटिया ने गांधी के उस बयान की आलोचना की, जिसमें उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय वायुसेना के विमानों के नुकसान के बारे में सवाल उठाए थे।
भाटिया ने कहा, “जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चल रहा था, तब राहुल गांधी लापरवाही भरे बयान दे रहे हैं। वे पूछ रहे हैं कि कितने भारतीय वायुसेना के विमान गिरे हैं। 11 मई को प्रेस वार्ता के दौरान एयर मार्शल भारती ने स्पष्ट किया था कि हम युद्ध की स्थिति में हैं, और ऐसे सवालों का जवाब देना समझदारी नहीं है।” उन्होंने आगे आरोप लगाया कि गांधी पाकिस्तान के साथ बातचीत में व्यस्त लग रहे हैं, ताकि भारतीय सेना और उसके मनोबल को कमजोर किया जा सके।
भाटिया ने पाकिस्तान की वरिष्ठ नेता मरियम नवाज के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने 6 और 7 मई की रात तथा 9 मई को भारत की कार्रवाई के कारण पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा, बताया था। उन्होंने सवाल उठाया, “ऐसे संवेदनशील समय में विपक्ष के नेता और ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ राहुल गांधी क्या कह रहे हैं?”
गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा आतंकी शिविरों पर की गई सटीक हड़ताल थी, जिसके बारे में राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान को पहले से चेतावनी दी गई थी, जिससे भारतीय विमानों का नुकसान हुआ। हालांकि, विदेश मंत्रालय ने गांधी के दावों को तथ्यों का गलत चित्रण करार दिया है।
इस बीच, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने की खबरें भी सामने आ रही हैं, जहां दोनों देश एक-दूसरे पर सैन्य कार्रवाइयों का आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में राहुल गांधी के बयान को राष्ट्रीय सुरक्षा और सेना के मनोबल के लिए हानिकारक बताया जा रहा है।
भाजपा नेता की यह टिप्पणी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है, और विपक्षी दलों से भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा है।