पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित जल संसाधन विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की गुरुवार को समीक्षा की गई। प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में जल संसाधन विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद थे तथा संबंधित मुख्य अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।
बिहार में कानून व्यवस्था है ही नहीं.. अररिया में दारोगा की हत्या पर भड़के पप्पू यादव
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विभिन्न जिलों में प्रगति यात्रा के दौरान घोषित सिंचाई प्रक्षेत्र की कुल 19 योजनाओं एवं बाढ़ प्रक्षेत्र की 27 योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने इनकी प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि इन योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर समय से पूरा कराएं। योजना की प्रक्रिया से संबंधित सभी जरूरी कार्यों को पूरा कराने के लिए समयबद्ध तरीके से लक्ष्य निर्धारित कर लें, ताकि निविदा का प्रकाशन और निष्पादन समय से हो सके।
जुमा की नमाज़ के लिए तैनात होगी विशेष पुलिस बल.. बिहार डीजीपी ने कहा- पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है
जिन योजनाओं के लिए भू-अर्जन होना है, उनकी भू-अर्जन की प्रक्रिया जल्द निष्पादित करा लें। यदि किसी योजना में किसी अन्य विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल करना है, तो उसे यथाशीघ्र प्राप्त कर लें। अंतरराज्यीय योजनाओं के लिए संबंधित राज्यों के पदाधिकारियों के साथ जरूरी समन्वय स्थापित कर लें। सभी संबंधित पदाधिकारी अपने प्रक्षेत्र की योजनाओं का क्रियान्वयन तय समय सीमा के भीतर होना सुनिश्चित करें।