बिहार के बुनकरों को राज्य सरकार की ओर से बिहार एंपोरियम (Bihar Emporium) का तोहफा दिया गया है। जहां तमाम बुनकर अपने हाथों से बनाया हुआ सामान बेच सकेंगे। जिससे उनकी अच्छी इनकम भी हो सकेगी। ऐसे में बिहार उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आज यानी 29 जनवरी को पटना में डाकबंगला स्थित बिहार इंपोरियम का उद्घाटन किया।
बिहार इंपोरियम का शिलान्यास
बिहार उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार एंपोरियम बहुत पुराना संस्थान है जो की बंद हो गया था। जिससे हमने अब बदलकर पूरी तरह से मॉडर्न बना दिया हैं। साथ ही उन्होंने कहा की हमने हैंडलूम, क्राफ्ट के लोगों को मार्किट देने के लिए यह काम किया हैं। शाहनवाज ने बताया कि दिल्ली में भी हमारा बिहार एंपोरियम हैं। जो बाबा खड़ग सिंह मार्ग, कनॉट प्लेस में स्थित है।
शाहनवाज हुसैन ने की जनता से अपील
उद्योग मंत्री ने बताया की मौर्या लोक में बड़ी तादाद में लोग आते हैं, इसलिए यहां इसकी शुरुआत की गयी। शाहनवाज हुसैन ने कहा की यह एक छोटा सा प्रयास है। साथ ही बताया की इसे 65 लाख कि राशि लगाकर बनाया गया हैं। शाहनवाज ने कहा कि हैंडलूम, खादी, क्राफ्ट के लिए हम लोग हमेशा से काम करते आए हैं।
एथेनॉल के 4 प्लांट बन कर तैयार
शाहनवाज ने जनता से अपील करते हुए करते हुए कहा कि बिहार एंपोरियम से खरीदारी करें जिससे बिहार बुनकरों को काफी मदद मिलेगी। पत्रकारों द्वारा उधोग के क्षेत्रों में क्या काम हो रहे पूछे जाने पर शाहनवाज ने कहा कि उद्योग क्षेत्र में काफी काम किया जा रहा है। फिलहाल एथेनॉल के 4 प्लांट बन कर तैयार है, जिसमें दो गोपालगंज में, एक आरा में और 1 पूर्णिया में बनाया गया है। अब उनका सिलानास का समय आ चूका हैं।