[Team insider] नक्सलियों ने फिर एक बार दो मोबाइल टावर उड़ा कर अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। हाल ही में गुमला जिला के बिशुनपुर प्रखंड के गुरदारी थाना स्थित कुजाम बॉक्साइड माइंस के कैंप में 7 जनवरी को 27 वाहनों में आग के हवाले कर दिया गया था। लागातार इस तरह की घटना को अंजाम देकर नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।
जियो का दो टावर कर दिया ध्वस्त
उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ थाना क्षेत्र के मधुबन व खुखरा थाना क्षेत्र के महुआटांड़ धमाका कर जियो का दो टावर उड़ा दिया और उसके बाद दोनों स्थानों पर नक्सली पर्चा भी छोड़ा है। जिसमें नक्सली नेता प्रशांत भूषण उसकी पत्नी शीला मरांडी के गिरफ्तारी का विरोध जताया है। माओवादी पोलितब्यूरो के सदस्य प्रशांत बोस व उनकी पत्नी शीला मरांडी को जेल में यातना दिए जाने का आरोप लगाते हुए 21 जनवरी से झारखंड बिहार में छह दिवसीय प्रतिरोध दिवस मनाने व 27 को झारखंड -बिहार बंद करने की घोषणा रखी है।
वहीं घटना के दूसरे दिन घटनास्थल में एएसपी गुलशन तिर्की और इलाके के एसडीपीओ मनोज कुमार और डुमरी इंपेक्टर आदिकांत महतो पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं।
नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान तेज
बता दें कि माओवादी शीर्ष नेता किशन दा उर्फ प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने 21 से 26 जनवरी तक प्रतिरोध दिवस मनाने व 27 जनवरी को झारखंड-बिहार बंद की घोषणा की है। इधर, नक्सलियों के द्वारा टावर उड़ाए जाने की घटना के बाद पुलिस अलर्ट है और इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान तेज कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना को 15 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा के दस्ते ने अंजाम दिया है।