[Team Insider] भाकपा माओवादियों द्वारा 27 जनवरी को निर्धारित झारखंड-बिहार बंद के दौरान बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। नक्सलियों ने गिरिडीह के चिचाकी स्टेशन के पास रेल पटरी उड़ाई गयी है। चिचाकी रेल स्टेशन धनबाद वाया पारसनाथ-गया रेलखंड के तहत अप और डाउन रेल लाइन में पड़ता है। नक्सलियों ने 26 जनवरी बुधवार की रात को इस वारदात को अंजाम दिया है।
कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं नक्सली
पिछले एक सप्ताह से नक्सलियों ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। गणतंत्र दिवस के दिन डुमरी में काला झंडा फहराया। इससे पहले 23 जनवरी को जिले के सदर प्रखंड स्थित सिंदवरिया में बराकर नदी पर बने ब्रिज को विस्फोट कर उड़ा दिया था और फिर रेलवे ट्रैक को ही उड़ा दिया गया है। नक्सलियों ने कई पर्चे छोड़े हैं। जिसमें नक्सली नेता प्रशांत बोस और शीला मरांडी की रिहाई की मांग की गई है। नक्सली नेता प्रशांत बोस और शीला मरांडी की गिरफ्तारी के खिलाफ भाकपा माओवादी 21 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक प्रतिरोध दिवस मना रहे थे।वहीं रिहाई को लेकर बंद का आह्वान किया है।
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220127-WA0007.jpg)
घंटों आवागमन रहा बाधित
गिरिडीह में रेलवे पटरी उड़ाने के साथ-साथ नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चा भी फेंका है। इस घटना के बाद रेलवे लाइन की मरम्मत कराई गई है हालांकि घंटों आवागमन बाधित रहा है।कई ट्रेनें जहां-तहां रुकी रहीं जबकि कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गये।
क्या हो रही है कार्रवाई
वहीं इस घटना को लेकर आरपीएफ सुपरिटेंडेंट हेमंत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और इस रूट से गुजरने वाले सभी ट्रेनों पर रोका गया। साथ ही रेलवे ट्रैक की मरम्मत की जा रही है। जल्द ट्रेन का परिचालन सुचारू रूप से चालू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जब घटना रात को घटी,उस समय स्टेशन मास्टर के द्वारा जानकारी दी गई कि एक जोरदार धमाका हुआ है। धमाके वाले स्थल पर पहुंचने पर पता चला कि नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है।
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/01/Screenshot_20220127-092446_WhatsApp.jpg)
रेलवे लाइन रहा है सॉफ्ट टारगेट
नक्सलियों के लिए रेलवे लाइन सबसे सॉफ्ट टारगेट माना जाता है। यही वजह है कि बंद के दौरान झारखण्ड पुलिस और रेलवे पुलिस कोआर्डिनेशन के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देती है। हालांकि सुनसान इलाके का फायदा उठाकर नक्सलियों द्वारा रेलवे पटरी को निशाना बनाया जाता है।
ट्रेन रद्द बदले गए रूट
धनबाद मंडल के धनबाद- गया रेलखंड (जीसी )में कुमारबाद चिचाकी स्टेशन के बीच धमाके की आवाज के बाद परिचालन में बदलाव किया गया है।जिसके तहत इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है।
22824 नई दिल्ली – भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस , 12314 नई दिल्ली- सियालदह राजधानी एक्सप्रेस और 12302 नई दिल्ली- हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01.2022 को डीडीयू- गया- प्रधानखंटा के बदले डीडीयू- पटना- झाझा- होकर चलेगी।
12816 आनंद विहार- पुरी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01.2022 को कोडरमा-
नेसुचबो गोमो के बदले हजारीबाग टाउन – बरकाकाना होकर चलेगी।
12826 आनंद विहार- रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01.2022 को कोडरमा- राजाबेरा के बदले कोडरमा- हजारीबाग टाउन – बरकाकाना होकर चलेगी।
रद्द की गई ट्रेन
13305 धनबाद- डेहरी ऑन सोन एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 27.01.2022 को रद्द रहेगी।