भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज राजनीति में ऐसा दौर आ गया है कि “चोर ही चोरी के खिलाफ बोल रहा है।” उनका यह बयान सीधे तौर पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर केंद्रित था। गिरिराज सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को या तो अपने पिता लालू प्रसाद यादव से ज्ञान लेना चाहिए या फिर उन्हें ज्ञान देना चाहिए, क्योंकि उनके पिताजी ने चारा घोटाले में बिहार की गरीब जनता का हक़ खा लिया।
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि अगर चारा घोटाले का पैसा राज्य की जनता पर खर्च हुआ होता तो आज हर गरीब के घर में शौचालय होता, हर गली तक नल-जल पहुंच चुका होता और हर ज़रूरतमंद परिवार के पास पक्का आवास होता। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन सभी योजनाओं को धरातल पर उतारकर असली विकास की नींव रखी है, जिसे विपक्ष केवल भाषणों और नारों में सीमित रखता आया।
दरोगा और पुलिस भर्ती को लेकर पटना में छात्रों का हल्लाबोल, सरकार पर गंभीर आरोप
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। प्रधानमंत्री के रूप में 11 वर्षों से देश की सेवा करते हुए मोदी ने न सिर्फ देश को वैश्विक पहचान दिलाई है बल्कि बिहार को भी करोड़ों की विकास योजनाओं का तोहफ़ा दिया है। गिरिराज सिंह ने दावा किया कि मोदी जी एक बार फिर बिहार आकर उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और राज्य की जनता के सपनों को साकार करने की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे।
केंद्रीय मंत्री ने बिहार की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि पूर्वांचल के विकास के बिना देश का विकास अधूरा है और जब भी पूर्वांचल का जिक्र होता है तो उसमें बिहार का नाम सबसे पहले आता है। बिहार का इतिहास, संस्कृति और योगदान देश की प्रगति का अहम हिस्सा है।






















