केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस, राजद और तेजस्वी यादव जानबूझकर बिहार की राजनीति में विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी बिहार में ऐसे नेताओं को लेकर आए हैं, जिन्होंने न केवल बिहार की अस्मिता को ठेस पहुंचाई है, बल्कि हिंदू समाज को अपमानित करने वाले बयान भी दिए हैं।
गिरिराज सिंह ने सीधे तौर पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि रेवंथ रेड्डी वही नेता हैं जिन्होंने बिहार के डीएनए को गाली दी थी, जबकि एमके स्टालिन हिंदू समाज को लगातार अपमानित करने वाले बयानों के लिए जाने जाते हैं। केंद्रीय मंत्री ने सवाल उठाया कि आखिर राहुल गांधी और लालू यादव बिहार की जनता को भड़काने के लिए ऐसे चेहरों को क्यों लेकर आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद के पास बिहार की राजनीति में अपनी जमीन बचाने का कोई एजेंडा नहीं बचा है, इसलिए वे बाहरी नेताओं को सहारे के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। गिरिराज सिंह ने चेतावनी दी कि अगर लालू यादव, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने बिहार की जनता से माफी नहीं मांगी, तो इसका खामियाजा उन्हें आगामी चुनावों में भुगतना होगा।
यहीं नहीं, गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर घुसपैठ और वोट बैंक की राजनीति को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जैसे ही भाजपा ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और अवैध घुसपैठियों के सबूत पेश किए, कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने भ्रम फैलाने की रणनीति शुरू कर दी। उन्होंने दावा किया कि रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को आगे करके बिहार का माहौल बिगाड़ने की साजिश रची जा रही है, लेकिन भाजपा ऐसी किसी भी कोशिश को सफल नहीं होने देगी।
Sitamarhi Voter Adhikar Yatra: राहुल-तेजस्वी ने भरी हुंकार.. कहा- नकली PM-CM को उखाड़ फेंकिये
केंद्रीय मंत्री ने ममता बनर्जी पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बंगाल आज घुसपैठियों का गेटवे बन चुका है। नकली आधार कार्ड और पहचान पत्र के सहारे बांग्लादेशी बड़ी संख्या में बिहार और देश के अन्य हिस्सों में फैल रहे हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदू समाज को कमजोर करने की यह साजिश अब और नहीं चलेगी और भाजपा की अगली सरकार आने के बाद 1971 के बाद आए हर बांग्लादेशी और रोहिंग्या को एक-एक करके बाहर निकाला जाएगा।






















