बेगूसराय से सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने विपक्षी नेताओं पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि विपक्ष जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन लोग सच्चाई भली-भांति जानते हैं।
तेजस्वी यादव द्वारा बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि “तेजस्वी बार-बार झूठ बोलकर सच छिपाना चाहते हैं। उन्हें अपने पिताजी लालू प्रसाद यादव का जंगलराज याद आता है। उस दौर में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर था, जिसे बिहार की जनता कभी नहीं भूलेगी।” उन्होंने गांव की कहावत का जिक्र करते हुए तंज कसा – “ये ऊखरी चढ़कर बराबर होना चाहते हैं।”
गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार की छवि को साफ बताते हुए कहा कि “बीते 20 वर्षों में मुख्यमंत्री रहते हुए उन पर कभी भ्रष्टाचार या अपराध संरक्षण का आरोप साबित नहीं हुआ। न नौकरी के बदले जमीन का मामला सामने आया, न ही कोई बड़ा घोटाला।”
Mahagathbandhan में शामिल होने के लिए लालू आवास पहुंच गये ओवैसी के विधायक.. करने लगे प्रदर्शन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि सरकार उन्हें लगातार सुरक्षा देती है, लेकिन वे सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करते। “जब सुरक्षा नहीं मिलती तो यह शोर मचाते हैं और जब सुरक्षा मिलती है तो नियमों की अनदेखी करते हैं। पिछले 9 महीनों में राहुल गांधी 6 बार विदेश गए हैं, लेकिन वे किससे और क्यों मिलने जाते हैं, इसका खुलासा होना चाहिए। सरकार को इस पर जांच कमेटी गठित करनी चाहिए क्योंकि वही इंसान चीजें छुपाता है जो संदिग्ध होता है।”
राहुल गांधी के हालिया नारे ‘वोट छोड़ो, गद्दी छोड़ो’ पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस हमेशा हार का ठीकरा दूसरों पर फोड़ती है। “जब हारते हैं तो ईवीएम को दोष देते हैं, और जब जीतते हैं तो चुप रह जाते हैं। इस बार भी इंडी गठबंधन का वोट खुद बिखर गया। राहुल गांधी इंडी गठबंधन के हजरत इमाम जरूर हैं, लेकिन उन पर भरोसा किसी को नहीं है।”
गिरिराज सिंह ने दावा किया कि जनता एनडीए के साथ है और विपक्षी दल आपसी मतभेद और अविश्वास के कारण कमजोर हो रहे हैं। उनका कहना है कि बिहार की जनता विकास और स्थिरता चाहती है, और एनडीए इस भरोसे पर खरा उतर रहा है।






















