गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा मंगलवार को किशनगंज पहुंची। गिरिराज ने खगड़ा कालू चौक स्थित काली मंदिर में पूजा अर्चना की। गिरिराज जब यहां से निकलने लगे तो प्रशासन ने महिलाओं के काफिले को आगे बढ़ा दिया। इस पर गिरिराज भड़क गए। गोशाला शिव मंदिर परिसर में गिरिराज सिंह ने पूजा अर्चना की। इसके बाद यहीं से यात्रा शुरू हुई। गिरिराज सिंह यात्रा में शामिल स्वाभिमान रथ की छत पर चढ़ गए और कहा कि ‘यात्रा के काफिले की गाड़ियों और यात्रा में शामिल महिलाओं को वापस नहीं बुलाया गया, आगे तो नहीं जाऊंगा।’
गिरिराज यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं पर भी भड़क गए और सड़क पर बैठ गए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘जब-तक ऐसा नहीं होगा, तब-तक यहीं से राम धुन और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।’ इसके बाद सड़क पर बैठे कार्यकर्ता और यात्रा में शामिल केंद्रीय मंत्री और आचार्य दीपंकर महाराज ने हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया।
गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘जब जुम्मे की नमाज पढ़ेंगे, तो आपकी जुबान नहीं खुलेगी। चाहे सड़क पर पढ़े या जहां पढ़े। आप मुझे रोक रहे हैं, हम तो वो लोग हैं जो दूसरों की बात चुपचाप सह लेते हैं, लेकिन अब समय आ गया है कि हिन्दू इकट्ठा हो जाए। ना किसी से डरेगा और ना किसी को डराएंगे।’ गिरिराज ने डीएम और एसपी से भी मामले को लेकर फोन पर बात की। हनुमान चालीसा पाठ खत्म होने के कुछ देर बाद काफिले में शामिल गाड़ियों और महिलाएं वापस आ गईं। तब जाकर उन्होंने अपना वहीं से भाषण शुरू किया और यात्रा समाप्त कर चले गए।