मामला सीतामढ़ी (Sitamarhi) का है। जहां एक प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी की पत्नी की हत्या करने का साजिश रच डाला। यह मामला बथनाहा थाना क्षेत्र के भलहा गाँव का है। जहां प्रेमिका तारा कुमारी का अपने प्रेमी से कुछ समय से विवाद चल रहा था। वहीं उस विवाद का कारण प्रेमी की पत्नी थी। विवाद इतना अधिक बढ़ गया की प्रेमिका ने अपने प्रेमी की पत्नी को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। यहीं नहीं इस काम के लिए प्रेमिका ने तीन अपराधियो को हत्या की सुपारी भी दे दी। हालांकि इस वारदात को अंजाम देने से पहले ही इससे पहले पुलिस को इसके बारे में पता चल गया और सीतामढ़ी पुलिस की तत्परता से एक बड़ी घटना घटने से टल गई।
शादी के पहले से चल रहा था प्रेम प्रसंग
फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपीयों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बता दें कि प्रेमी का नाम प्रवीण कुमार है। जिसका तारा देवी से शादी से पहले से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था जिसकी भनक प्रवीण के पत्नी को लग गई थी। वहीं इस बात को लेकर घर मे विवाद हुआ तो प्रवीण ने तारा से बात करना छोड़ दिया। जिससे आहत होकर तारा ने प्रवीण की पत्नी प्रियंका देवी की हत्या करने की ठान ली और उसी संबंध में अपराधियो को हत्या करने के लिए सुपारी दे दी।
अपराधी हुए गिरफ्तार
वहीं बथनाहा थाना के भलहा मोड़ के पास जब हत्या की योजना बनायी जा रही थी तभी मौके पर पुलिस पहुंच गयी जिसके बाद अपराधी पुलिस से छिप-छिपाकर भागने लगे। तभी पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर अवधेश कुमार ,राहूल कुमार और विष्णू पासवान नामक अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो बदमाश भागने में सफल रहे। बता दें कि बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद जब उनसे पुछताछ की गयी तो तारा ही मुख्य साजिशकर्ता का नाम सामने आया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक देशी पिस्तौल ,एक जिन्दा कारतूस, धारदार चाकू, चार मोबाईल और नकदी बरामद किए है।