[Team Insider]: राजधानी में इन दिनों चोरी और लूट के मामले बढ़ते जा रहे है। पटना पुलिस भी चोरों के आतंक से राजधानी को बचाने में असफल साबित हो रही है। 21 जनवरी शुक्रवार को राजधानी पटना के कदमकुआं थाना (Kadamkuan Police Station) क्षेत्र में एसएस ज्वेलर्स (SS Jewelers) से करोड़ों रुपए के सोने कि लूट की गई थी। साथ ही लुटेरें कैश भी लेकर भाग गए थे।
बाकरगंज क्षेत्र में जमकर हंगामा
इस लूट की वारदात के बाद कल बाकरगंज क्षेत्र में जमकर हंगामा हुआ था। साथ ही वहां स्वर्ण व्यवसायियों ने प्रदर्शन भी किया था। सड़क जाम कर अपनी आवाज बुलंद की थी। बताया जा रहा है कि इस मामले में कदमकुआं थाना पुलिस ने लूट के सामान के साथ एक लुटेरा को गिरफ्तार भी किया हैं। वहीं बाकरगंज स्वर्ण व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ने बताया कि लगभग 50 सालों से बाकरगंज में इस तरह की घटना नहीं हुई थी।
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे स्वर्ण व्यवसायी
इस मामले पर आज यानी 22 जनवरी शनिवार को स्वर्ण व्यवसाई सुरक्षा और लूटे गए सोने की बरामदगी की मांग को लेकर जिलाधिकारी के कार्यालय के समक्ष पहुंचे। उन्होंने वहां जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। स्वर्ण व्यवसायियों का केवल इतना ही कहना है कि लगातार अपराध की घटनाएं हो रही है। जिस कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। व्यवसायियों ने अपनी समस्या का हल मांगते हुए कहा प्रसाशन केवल अपराधियों को सजा देने का वादा कर रही हैं। जबकि पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग रहा है।
Also Read: Patna: बाकरगंज ज्वेलर्स दुकान में लूट, एक अपराधी गिरफ्तार