अपने एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर आए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of JDU) सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) ने मुंगेर में मेडिकल कॉलेज की मांग। वहीं मेडिकल कॉलेज की मांग को मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया। अपने दौरे पर पहुंचे जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यूपी चुनाव में कहा कि रिजल्ट आने तक इंतज़ार करें। वहीं उन्होंने कहा कि मणिपुर में जेडीयू अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ रही है। वहां हम मजबूत स्थिति में हैं। उन्होंने कहा यूक्रेन से भारत के किसी भी शहर तक केंद्र सरकार लाती है उसके बाद दूसरे राज्यों से बिहार लाने में बिहार सरकार खर्च कर रही है।
मेडिकल कॉलेज की मांग
अपने एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुँचे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने एक प्रेसवार्ता आयोजित की। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मुंगेर वासियों की लंबे समय से मुंगेर में एक मेडिकल कॉलेज की मांग थी जिसे लगभग स्वीकृति कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज की मांग मुख्यमंत्री के पास विचाराधीन है और उम्मीद है कि जल्द ही इसे स्वीकृति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज शहर में स्थापित हो इसके लिए जिला प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण के कार्य मे लगी हुई है। उन्होंने कहा कि मुंगेर की जो भी जायज मांग थी उसे हमारी सरकार ने पूरा करने का काम किया है।
मणिपुर में जेडीयू अकेले अपने दम पर
वहीं यूपी चुनाव के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि 10मार्च को रिजल्ट आ जायेगा तब तक इंतज़ार कर लीजिए। यूपी की जनता ने जिसे अपना मत दिया होगा उसकी सरकार यूपी में बनेगी। उन्होंने कहा कि मणिपुर में जेडीयू अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ी है और वहां हम काफी अच्छी स्थिति में है। हमे विश्वास है कि हमलोग वहां अच्छी सीटें लेकर आएंगे।
बिहार सरकार कर रही खर्च
वहीं यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस लाने के सवाल पर कहा कि केंद्र सरकार यूक्रेन से भारत के किसी भी राज्य तक छात्रों को लेकर आ रही है। लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा मुंबई हो या दिल्ली हो या अन्य जगह लाने के बाद बिहार सरकार अपने खर्च पर छात्रों को बिहार लाकर उनके घरों तक पहुंचा रही है।