बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार की रात बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या (Gopal Khemka Murder Case) के बाद बिहार में सियासी पारा चढ़ गया है। बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में सरकार पर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने लिखा कि थाना से चंद कदम दूर पटना में बिहार के बड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या! हर महीने बिहार में सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है लेकिन जंगलराज नहीं कह सकते क्योंकि इसे ही शास्त्रों में मीडिया प्रबंधन, परसेप्शन मैनेजमेंट और छवि प्रबंधन कहते है।

वहीं आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, “खेमका का परिवार क्या सोचेगा ? यह घटना देर रात हुई। क्या यहां सरकार नाम की कोई चीज है? मैं अब यह सवाल किसी से नहीं पूछूंगा। हत्यारों को लगता है कि सरकार उनकी है। वे जब चाहें, जो चाहें कर सकते हैं, राज्य सरकार को कोई अधिकार नहीं है। उन्हें शर्म आनी चाहिए। उन्होंने बिहार के साथ क्या कर दिया है।
गोपाल खेमका हत्याकांड के बाद एक्शन में सीएम नीतीश.. DGP और ADG सबको लगाई फटकार !
इधर, गोपाल खेमका की हत्या को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हम लोग सड़क पर उतरेंगे। उन्होंने कहा कि पटना के सभी पुलिस अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। राजेश कुमार ने गोपाल खेमका के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी आप इस्तीफा दीजिए और पटना के सभी पुलिस पदाधिकारी पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया कि पुलिस को लगातार रात में कॉल किया गया लेकिन पुलिस ने कॉल नहीं उठाया। डीएम साहब को कॉल किया गया तो डीएम साहब के कॉल करने के बाद भी पुलिस घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। सवाल यह है कि पटना में क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी अगर आप उद्योगपति की जान नहीं बचा सकते तो आपको पद पर बने रहने का कोई भी हक नहीं है। राजेश कुमार ने कहा कि हमपूरे मामले को लेकर संघर्ष करेंगे।