बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आज सुबह हमें घटना की जानकारी हुई है। मुझे बहुत दुख हुआ, मैं उस परिवार को क्या सांतवना दूं, मेरे पास कोई शब्द नहीं। मुझे बहुत अफ़सोस है कि इस तरह की घटना हुई। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं इस मामले में कठोर से कठोर कार्रवाई हो। और ऐसी कार्रवाई हो कि दोबारा ऐसी घटना ना हो।
गोपाल खेमका हत्याकांड के बाद एक्शन में सीएम नीतीश.. DGP और ADG सबको लगाई फटकार !
वहीं बिहार के चर्चित उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के बाद उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और मामले की गंभीरता को स्वीकारते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इस घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री लगातार प्रशासन से जांच की प्रगति रिपोर्ट ले रहे हैं।
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आती है तो संबंधित अधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई होगी।

विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि “जंगलराज” का आरोप लगाने वाले खुद राज्य में अराजकता फैलाना चाहते हैं, लेकिन सरकार कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं देगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी सत्ता पक्ष के नाम पर अपराधियों को संरक्षण देने की कोशिश करेगा, उसका चेहरा बेनकाब किया जाएगा।