जिले में तीन युवकों का पिस्टल के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत काकड़कुंड गांव का बताया जा रहा है। तिलक समारोह में तीन युवकों ने डीजे पर तमंचे के साथ डांस किया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
तीनों युवकों की हुई पहचान, एसपी ने दिया जांच का आादेश
जिन युवकों के हाथों में तमंचा है, उनकी पहचान नवादा गांव निवासी रंजीत कुमार, मानिकपुर गांव के उपेंद्र कुमार और पलक कुमार के रूप में हुई है। वायरल वीडियो में तीनों युवक हाथों में पिस्टल और कट्टा लेकर न सिर्फ डिस्को डांस कर रहे हैं, बल्कि डांस के दौरान ही पिस्टल दिखाकर ट्रिगर पर उंगलियों को घुमा रहे हैं। एसपी आनंद कुमार ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इस पर नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।