[Team Insider]: बिशम्भरपुर थाना (Bishambharpur Police Station) क्षेत्र के मुसहरी टोला नहर के पास वाहन जांच के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब (English wine) बरामद किया है। बरामद शराब टैंपू पर लदा साउंड बॉक्स में छुपा कर यूपी के तमकुही राज से दियारा के रास्ते मजफ्फरपुर ले जाए जा रहा था। तभी विश्वम्भरपुर थाना के पुलिस ने ऑटो को रोक कर जब तालाशी ली तो उसमें रखे 196 लीटर 1101 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने शराब लदे ऑटो को जब्त कर लिया है। साथ हीं एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर मुजफ्फरपुर जिला के कटरा थाना क्षेत्र के राजा डीह गांव के गोपाल पासवान बताया जा रहा है।
पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन में मिली महिला की लाश..
जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (पटना एयरपोर्ट) की नई टर्मिनल बिल्डिंग में शनिवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब...