Gopalganj Police Attack: बिहार के गोपालगंज जिले से कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली बड़ी खबर सामने आई है। सिधवलिया थाना क्षेत्र के हलुवार दीवारी टोला गांव में शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर रविवार की आधी रात स्थानीय लोगों ने अचानक हमला कर दिया। परिवार और समर्थकों की इस हिंसक कार्रवाई में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए जबकि पुलिस की दो गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
घटना की शुरुआत तब हुई जब पुलिस ने शराब कांड में एनपीडब्ल्यू ट्रायल के वारंटी बलराम को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद बलराम ने अपने बेटे से मिलने की इच्छा जताई। इसी बहाने उसके परिजन और अन्य लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस को देखकर भीड़ अचानक भड़क उठी और ईंट-पत्थर बरसाने लगी। हमले की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जवानों को किसी तरह भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अचानक हुए हमले में हालात तनावपूर्ण हो गए थे। गाड़ियों के शीशे टूट गए और टीम को कुछ देर तक गांव में फंसा रहना पड़ा। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से स्थिति को नियंत्रण में लाया गया और बलराम को थाने ले जाया गया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) राजेश कुमार ने बताया कि इस घटना में चार पुलिसकर्मी हल्के रूप से घायल हुए हैं। बलराम पहले से ही शराब तस्करी मामले का वारंटी था और उसकी गिरफ्तारी लंबे समय से टल रही थी। पुलिस ने बलराम के भाई, बहन, माता-पिता सहित पांच लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।




















