वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक कार से एक करोड़ 48 लाख 599 रुपए जब्त किया है। मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनसे पूछताछ चल रही है।
500 और 2000 के नोट
फुलवरिया थाने की पुलिस द्वारा जब्त की गई रकम में सभी नोट 500 और 2000 रुपए के हैं। पुलिस ने बताया कि श्रीपुर के पास वाहन चेकिंग के दौरान कार से रकम जब्त की गई है। हिरासत में लिए गए लोगों ने बताया कि रकम उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद से छपरा के मशरक पहुंचाई जा रही थी। हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कार की डिक्की से भारी मात्रा में नोट मिले हैं। नोटों की गिनती फुलवरिया अंचलाधिकारी की मौजूदगी व बैंक के सीएसपी संचालक द्वारा की गई है। बताया कि UP27AD-9090 मारुति गाड़ी से रुपए जब्त किए गए हैं। गाड़ी में सवार छपरा के मशरख गांव निवासी अनूप कुमार तिवारी, जलालपुर निवासी चालक पृथ्वी साह व अंकित साव को हिरासत में लिया गया है। बताया कि मशरख का अंकुर सोनी के रुपए हैं।