Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज जिले में शराबबंदी कानून को धता बताते हुए शराब माफियाओं ने एक बार फिर अपनी दबंगई का खुला प्रदर्शन किया है. सिपाया इंजीनियरिंग कॉलेज के पास शनिवार तड़के करीब 4:30 बजे शराब तस्करों का पीछा कर रही उत्पाद विभाग की टीम पर तस्करों ने हमला बोल दिया. इस हमले में कुचायकोट थाना क्षेत्र के बंगाल खाड़ निवासी 35 वर्षीय होमगार्ड जवान अभिषेक कुमार शर्मा की मौत हो गई. वह लंबे समय से उत्पाद विभाग की कार्रवाई में सक्रिय थे.
जानकारी के मुताबिक, बलथरी चेकपोस्ट से शराब की बड़ी खेप की गुप्त सूचना मिलने पर टीम कार्रवाई के लिए निकली थी. टीम ने जब संदिग्ध वाहन का पीछा किया तो तस्करों ने सिपाया कॉलेज के पास घेराबंदी कर हमला कर दिया. हमले के दौरान जवान अभिषेक कुमार के सिर पर गंभीर चोट लगी. खून अधिक बह जाने से उनकी हालत बिगड़ी और इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. एक अन्य जवान भी घायल हुआ है.
जवान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का कहना है कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हमला था ताकि उत्पाद विभाग शराब की खेप तक न पहुंच सके. उन्होंने सरकार से उच्चस्तरीय जांच और तस्करों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.
घटना की सूचना मिलते ही मद्य निषेध अधीक्षक अमृतेश कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है और इसी दौरान यह घटना घटी. पुलिस अब इलाके में सघन छापेमारी कर रही है और तस्करों की पहचान करने की कोशिश जारी है.
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब गोपालगंज में शराब तस्करों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाया हो. इससे पहले भी 30 सितंबर को कुचायकोट थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं ने होमगार्ड जवान बसंत मांझी को गोली मार दी थी. लगातार हो रही घटनाओं ने यह साफ कर दिया है कि शराबबंदी लागू होने के बावजूद बिहार में शराब माफियाओं का नेटवर्क न केवल सक्रिय है बल्कि अब कानून के रखवालों को भी खुलेआम चुनौती दे रहा है.



















