माझागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शेख परसा पंचायत के मुजौना गांव में शनिवार को सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटनास्थल पर सिगरेट और नशे के सामान पड़े मिले
किसानों ने बताया कि वे सुबह में खेत पर काम करने पहुंचे तो देखा कि एक युवक की सिर कटी लाश पड़ी है। यह बात काफी फैल गई और वहां लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिनाख्त के लिए आसपास के गांव के भी लोगों से संपर्क किया, मगर शव की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस को घटना स्थल से सिगरेट के पैकेट एवं नशे के अन्य सामान मिले हैं। पुलिस ने बताया कि शव पर किरकिरी लगी है, जिससे लग रहा है कि वह किसी शादी या पार्टी में शामिल हुआ था। ग्रामीणों की आशंका है कि दूसरी जगह हत्या करने के बाद शव यहां लाकर फेंका गया है।
यह भी पढ़ें : Chennai: भाजपा सदस्य ने हिजाब पहने मतदाता पर आपत्ति जताई