[Insider Live]: गोपालगंज के हथुआ थाना क्षेत्र के डॉ. राजेंद्र प्रसाद हाईस्कूल के पास गोली मारकर की गई प्रकाश पंडित की हत्या मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों ने एक मोबाइल लूटने के दौरान हत्या की बात स्वीकार किया है। एसपी आनंद कुमार ने बताया कि वारदात में संलिप्त तीन अपराधियों के अलावा एक आभूषण दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है, जिस युवक की हत्या हुई, उसकी शादी 18 फरवरी हो होनी थी।
12 दिसंबर को की गई थी हत्या
एसपी ने बताया कि 12 दिसंबर को अपराधियों ने हथुआ थाना क्षेत्र के सवरेजी निवासी पूर्व सरपंच रूदल पंडित के 22 वर्षीय पुत्र प्रकाश पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद मोबाइल लूट लिया गया था और दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की गई थी। परिजनों के बयान पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी। हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम बनाई गई थी, जिसमें पुलिस को शुक्रवार को सफलता मिली। पुलिस ने हत्या में शामिल हथुआ थाना क्षेत्र के मनीछापर गांव के दारोगा प्रसाद के पुत्र गोलू कुमार, इसी गांव के महेश प्रसाद के पुत्र सागर कुमार, उचकागांव थाना क्षेत्र के साखे खास गांव के गुड्डू पटेल के पुत्र आर्यन कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों ने चोरी के कई मामलों में संलिप्तता स्वीकार की। पांच मकानों में चोरी के बाद गहनों को हथुआ के सोना-चांदी के दुकानदार दीनदयाल सोनी के पुत्र शुभम सोनी के पास बेचने का अपराधियों ने खुलासा किया। मामले में सोनार को भी गिरफ्तार किया है।
हत्या में इस्तेमाल बाइक एवं चोरी के आभूषण बरामद
पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ हत्या में प्रयोग किए गए एक बाइक, चोरी किए गए आठ ग्राम गलाया हुआ सोना, सोने की नथिया आदि बरामद किया है। एसपी ने कहा कि हत्याकांड में गिरफ्तार अपराधियों के पास से पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं, इसलिए पुलिस स्पीडी ट्रॉयल चलाने के लिए अनुशंसा करेगी, ताकि जल्द सजा मिल सके। कार्रवाई में हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार, इंस्पेक्टर प्रशांत राय, सब इंस्पेक्टर राकेश शर्मा, अनिल सिंह, सिपाही मुन्ना कुमार और संजय कुमार शामिल थे।