रांची: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर युवाओं के द्वारा हो रहें प्रदर्शन और लाठीचार्ज पर जेएलकेएम के सुप्रिमो जयराम महतो ने आज सरकार पर गंभीर सवाल उठाए। इस दौरन उनसे सवाल किया गया और पूछा कि आरोप है कि क्या बीजेपी के इशारे पर छात्र आंदोलन कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि आज जब भी कोई आंदोलन होता है तो इसका ठिकरा विपक्ष पर फोड़ दिया जाता है। मैं तो कहता हूं अब तो सरकार बन गई है आप खुद बाहर आईए। आप खुद छात्रों की टीम से बात कीजिए। आप छात्रों को संतुष्ट कीजिए। लाठीचार्ज के सवाल पर उन्होंने कहा कि कई छात्र के अलावे हमारे पार्टी के प्रत्याशी भी घायल है। उनसे मेरी मुलाकात नहीं हुई है। कल तक सदन है सदन खत्म होने के बाद ही हम उनसे मिलेंगे। इस मुद्दे को भी मैं सदन में उठाऊंगा अगर मुझे समय मिला तो।
पहलगाम आतंकी हमला: महबूबा मुफ्ती ने देश से मांगी माफी, अमित शाह से दोषियों को सजा देने की अपील
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस...