मोदी सरकार ने ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की जानकारी पाकिस्तान को दी है. विपक्ष ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान को आधार बनाकर केंद्र सरकार पर पाकिस्तान को हमले से पहले जानकारी देने का गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को X (ट्विटर) पर लिखा कि हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था। विदेश मंत्री ने खुद इसे स्वीकार किया है। इसकी इजाजत किसने दी? और इसका क्या परिणाम हुआ? क्या हमारी वायुसेना ने विमान गंवाए?
नीतीश कुमार के करीबी JDU के पूर्व अध्यक्ष ने थामा जन सुराज का दामन.. प्रशांत किशोर ने दिलाई सदस्यता
इसके अलावा राजद नेत्री रोहिणी आचार्य ने भी विदेश मंत्री एस. जयशंकर का वीडियो शेयर कर सवाल उठाया है। उन्होंने एक्स पर लिखा है- मिलिट्री ऑपरेशन की गोपनीयता भंग कर देश व सेना की सुरक्षा के साथ समझौता किया मोदी सरकार ने! देश के विदेश मंत्री श्री एस. जयशंकर मीडिया को दिए गए इस बयान में खुद कह-स्वीकार रहे हैं कि “हमने जंग की शुरुआत के पहले ही पाकिस्तान को ये सूचना दे दी थी कि हम केवल आपके आतंकी शिविरों पर हमला करेंगे”।
विदेश मंत्री के इस बयान पर मोदी सरकार और भाजपा की चुप्पी से ही ये जाहिर होता है कि देश व देश की सेना के साथ धोखा किया है देश की सरकार ने और अब बोलने के लिए उनके पास कुछ भी नहीं है। अपने राजनीतिक व चुनावी फायदे के लिए युद्ध जैसे अतिसंवेदनशील मुद्दे का सड़कों पर तमाशा खड़ा करने वाले मोदी जी व भाजपा को जवाब देना चाहिए कि कौन दुश्मन देश को अपने द्वारा किए जाने वाले हमले, अपने मिलिट्री ऑपरेशन्स, अपनी रणनीति, अपनी युद्ध की योजनाओं की सूचना पहले ही दे देता है?
क्या पाकिस्तान को हमले की जानकारी इसलिए पहले दी गयी ताकि पाकिस्तान अपने आतंकी शिविरों को खाली कर/करा, अपने पनाहगार आतंकियों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर सके?
क्या पाकिस्तान को हमले की पूर्व सूचना दे कर मोदी सरकार ने देश की सेना को दुश्मन के हमले के सामने एक्सपोज़ नहीं किया?
राहुल गांधी का नालंदा दौरा: नीतीश कुमार के किले में कांग्रेस की सेंधमारी की रणनीति
मोदी सरकार को आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तानी हुक्मरानों पर इतना भरोसा क्यूँ और कैसे था? क्या हमले के बारे में पाकिस्तान को पहले बता देना राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में था?
मोदी जी.. देश जवाब चाहता है और अगर आपको सही मायनों में देश की चिंता है, तो पूरी उम्मीद है कि आप उपरोक्त सवालों का जवाब देंगे।