आगामी मानसून सत्र को देखते हुए बिहार में संभावित बाढ़ से निपटने हेतु पूर्व तैयारियों की समीक्षा के लिए आज मुख्य सचिवालय सभागार, पटना में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सीएम नीतीश कुमार द्वारा की गई। जिसमें आपदा प्रबंधन विभाग, जल संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई:
बाढ़ संभावित क्षेत्रों की पहचान और संवेदनशील इलाकों की सूची
राहत शिविरों की स्थापना और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता
नाव, मोटरबोट, जीवन रक्षक उपकरण तथा राशन की व्यवस्था
जलजमाव की समस्या से निपटने हेतु नगर निकायों की कार्ययोजना
मेडिकल टीमों की तैनाती, दवाइयों की उपलब्धता एवं टीकाकरण कार्यक्रम
बाढ़ पूर्व चेतावनी तंत्र की समीक्षा और सूचना तंत्र को मजबूत करना
डेलिगेशन को लेकर कल निकलेंगे संजय झा.. जापान, साउथ कोरिया, मलेशिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर जाएंगे
मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने और राहत एवं बचाव कार्यों को समयबद्ध रूप से निष्पादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जनता को समय रहते सतर्क करना तथा राहत पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक में यह तय किया गया कि जिलों के डीएम स्तर पर भी नियमित समीक्षा की जाएगी और ज़मीनी स्तर पर तैयारियों की निगरानी की जाएगी।