रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर अपने किए हुए कार्यों का ब्योरा दिया। इस दौरान उन्होने परोक्ष रूप से भड़काउ भाषण और जातिगत राजनीति के उपर प्रहार करते हुए एनडीए के नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि नेताओं के लिए सबसे आसान होता है आपके अंदर नफ़रती भावनाओं को भड़का कर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा साधा लेना। यह कैंपेन सबसे आसान होता है और भाजपा को इसमें महारत है। पर मैं झारखंडी हूँ- हमारे संस्कार हमें ऐसा करने की इज़ाज़त नहीं देते ना मैं ऐसा करूँगा। मेरे ख़िलाफ़ शैडो, व्हिस्पर एवं नफ़रती कैंपेन में भाजपा ने एक अनुमान के मुताबिक़ 500 करोड़ से अधिक खर्च कर दिए। पर मैं अपने कार्य एवं आगे के विजन प्लान के लिए आपसे समर्थन माँग रहा हूँ। मेरे सरकार के हर योजना को देख लीजिए- इसमें कोई जात- पात का बंधन नहीं है। बिजली बिल माफी हुई तो सभी झारखंडी परिवारों की हुई। मंईयां सम्मान सभी झारखंडी बहनों को मिल रहा है। वैसे ही हमारी सभी योजनाएँ सभी झारखंडियों के लिए है। इसलिए मैं आज आपका समर्थन माँग रहा हूँ सिर्फ़ और सिर्फ़ अपने काम के आधार पर। अपने कार्यों की छोटी विवरणी मैंने लगायी है आपके देखने के लिए। बता दें हेमंत सोरेन बरहेट से ईंडी गठबंधन के प्रत्याशी है। बुधवार 20 नवंबर को बरहेट में मतदान होगा और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी।
