उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के रुझानों और नतीजों ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में पहली बार कोई मुख्यमंत्री लगातार दूसरी बार शपथ लेगा। वहीं, 37 साल बाद प्रदेश की सत्ता में किसी दल की दोबारा सत्ता में वापसी होगी। इस प्रकार साबित हो गया कि एंटी इनकंबैंसी को भी किसी भी राज्य की जनता के मानस पटल से हटाने में कामयाबी मिल सकती है। यूपी चुनाव (UP Election) ने उन तमाम मिथकों को तोड़ने में कामयाबी हासिल कर ली है।
एक लाख का इनामी दुर्दांत अपराधी असद की पुलिस मुठभेड़ में मौत, कई राज्यों में फैला रखी थी दहशत
मथुरा: कई राज्यों में अपने अपराध की दहशत मचाने वाले एक लाख के ईनामिया दुर्दांत अपराधी फ़ाती असद एक एनकाउंटर...