सारण: जिले के मढ़ौरा में विहंगम योग संस्थान के सैकड़ों अनुयायियों ने मानव कल्याण और आध्यात्मिक जागरूकता के उद्देश्य से स्वर्वेद आध्यात्मिक यात्रा निकाली। यह यात्रा मढ़ौरा रेलवे स्टेशन से शुरू होकर बाजार, धेनुकी चौक, पुरानी बाजार और थाना रोड से होते हुए डाकघर के पास संपन्न हुई।
श्रद्धालुओं ने जगाया आध्यात्मिक चेतना
यात्रा में शामिल श्रद्धालु अपने ईष्ट की तस्वीरें लिए आध्यात्मिक नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान, सैकड़ों महिलाएं पीले वस्त्रों में और पुरुष श्रद्धालु सफेद वस्त्रों में नजर आए, जिससे यात्रा का दृश्य भव्य और मनमोहक हो गया।
स्वर्वेद: अध्यात्म का महाशास्त्र
इस अवसर पर विहंगम योग संत समाज के ब्रह्म सिंह और उदय शंकर साहू ने कहा कि स्वर्वेद अध्यात्म का एक महान ग्रंथ है, जो ज्ञान, शांति और सौहार्द का प्रकाश फैलाता है। उन्होंने बताया कि स्वर्वेद के अध्ययन और विहंगम योग के ध्यान से मानसिक अशांति, अज्ञानता और वैमनस्यता दूर होती है तथा इससे विश्व में शांति और प्रेम की स्थापना संभव है।
यात्रा में श्रद्धालुओं की उत्साहजनक भागीदारी
इस आध्यात्मिक यात्रा में ब्रह्मा सिंह, उमा शंकर सिंह, राजा कुमार, उदय शंकर साह, रामबाबू प्रसाद, शंकर प्रसाद कश्यप, शशिकांत मिश्रा, राकेश कुमार, अमित कुमार, वीरेंद्र साह, उदय प्रताप सिंह, दौलत देवी, सविता देवी और सियाराम चौधरी सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। यह यात्रा आध्यात्मिक उत्थान और समाज में शांति व सौहार्द स्थापित करने के संकल्प का प्रतीक बनी और इसमें भाग लेने वाले श्रद्धालुओं ने विहंगम योग के सिद्धांतों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।