[Team Insider]: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। शुक्रवार को जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि संक्रमित इंसान के वैक्सीनेशन में 3 महीने देर होगी। उन्हें प्रीकॉशन डोज भी लगाई जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विकास शील ने कहा कि मेरी अनुरोध है कि संबंधित अधिकारी इस पर संज्ञान लें।
ओमिक्रॉन के आने से बढ़ा वैक्सीनेशन
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के आने से देश में कोरोना टीकाकरण बढ़ गया है। लोग पहली और दूसरी डोज लगवा रहे हैं। आईसीएमआर के डीजी बलराम भार्गव ने बताया कि वैक्सीन की दोनों डोज लेने पर शरीर में एंटी बॉडीज 9 महीने तक रहती है। इस पर भारत समेत कई देशों में रिसर्च हुआ है। सभी में कॉमन बात रही है कि टीकाकरण के 9 महीने बाद तक शरीर की इम्यूनिटी पावर ज्यादा रहती है।
यह भी पढ़ें : बिहार में कोरोना के 3 हजार नए मरीज मिले, संक्रमण दर 2 प्रतिशत से नीचे आया