[Team Insider] जिले के सिसई पुलिस ने छारदा गांव निवासी पवन साहु से फोन पर लेवी मांगने का आरोपी को सोमवार को गिरफ्ताए किया है। छारदा निवासी 19 वर्षीय अंकित हजाम द्वारा लेवी मांगी गई थी।जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
लेवी मांगने का आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी ने बताया कि छारदा गांव निवासी पवन साहू ने लिखित आवेदन देकर लेवी मांगने वाला के खिलाफ प्राथमिकि दर्ज कराया था। जिसके बाद सिसई थाना ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी अंकित हजाम को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए बताया कि उसके साथ तीन साथी शामिल हैं। जो फरार हैं। उन्हे भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाऐगा।
पुलिस और माइनिंग विभाग के संयुक्त छापेमारी
वहीं घाघरा थाना क्षेत्र के गुट्वा कोयल नदी से पुलिस और माइनिंग विभाग के संयुक्त छापेमारी में दो ट्रैक्टर को अवैध बालू लोड करते पकड़ा गया है। हालांकि पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक और मजदूर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है।थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने इस संबंध में बताया कि माइनिंग और पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में अवैध बालू के कारोबार को रोकने के लिए छापेमारी किया गया है। दोषी ट्रैक्टर मालिक, ड्राइवर वाहन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।