[Team Insider] गुमला जिले के करंज थाना क्षेत्र के दतिया मार्चाटोली गांव में एक नाबालिक बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है।तीन युवकों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।
तीन आरोपी गिरफ्तार
समाज को शर्मसार करने वाली घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है और तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन पुलिस कुछ भी बताने से साफ इंकार कर रही है।वहीं आरोपियों के नाम को भी गुप्त रखा गया है।
पूछताछ जारी
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही पीड़िता को मेडिकल के लिए गुमला भेजा गया है। इस मामले को लेकर पुलिस जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा कर सकती है।