[Team insider] गुमला शहर के डीएसपी रोड पंडित मोहल्ला निवासी मनोज लोहरा की नाबालिग बेटी मनीषा कुमारी पिछले 14 दिनों से लापता है। बुधवार की देर शाम जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार ने बताया कि पूरे मामले की लिखित सूचना गुमला एसपी से की है। साथ ही अपनी बेटी के सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई गई है।
पुलिस प्रशासन नहीं दिखा रही है गंभीरता
इससे पूर्व 21 फरवरी को गुमला थाना में भी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन अब तक मेरी बेटी का पता नहीं चल पा रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को नाबालिक बच्ची को बरामद करने के निर्देश दिया है इसके बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा गंभीरता के साथ हमारी बेटी को खोजने की दिशा में कार्य नहीं कर रही है, जिससे हमारा पूरा परिवार काफी परेशान है।
झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन को अवगत कराया

पुलिस हमारी बेटी को खोजने के बजाय उल्टा हमें कहती है कि आपकी बेटी का लोकेशन गुमला के क्षेत्र में मिल रहा है आप ही पता कर हमें बताइए। पीड़ित पिता मनोज लोहरा ने बताया कि 17 फरवरी की शाम करीब 6:00 बजे उसकी बेटी घर से निकली थी और उसके बाद से अब तक घर नहीं लौटी है हम लोगों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा है। बता दें कि पूरे मामले को ट्विटर के माध्यम से झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन को अवगत कराया गया है।