[Team Insider] विशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र के कुजाम पाट में पिछले दिनों दो बाक्साईट माइंस में 27 गाडियों और मशीनों को माओवादी संगठन द्वारा आग के हवाले कर दिया गया था। इस आगजनी की घटना के दौरान पुलिस की गतिविधि, उनकी रेकी करने और घटना के बाद माओवादी दस्ते को सही सलामत अपने क्षेत्र में पहुंचाने में सहयोग करने वाले माओवादी सदस्य संतोष असुर को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल ने एसडीपीओ कार्यालय परिसर में प्रेस कान्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
बुधराम असुर के बयान पर करावई
उन्होंने बताया कि पूर्व में माओवादियों का मुख्य सहयोग गढ़ा कुजाम निवासी बुधराम उरांव को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बुधराम ने बताया था कि कुजाम पाट में घटना के एक दिन पहले संतोष असुर के द्वारा उसको सूचना दी गई थी कि माओवादी संगठन द्वारा माइंस में घटना को अंजाम दिया जाएगा। बुधराम असुर के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर संतोष असुर को गिरफ्तार किया।
पांच सालों से माओवादी संगठन में हथियार बंद दस्ता के साथ कर रहा था काम
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार संतोष असुर पांच सालों से माओवादी संगठन में हथियार बंद दस्ता के साथ काम कर रहा है। साथ ही वह निजी माइंस कंपनी में काम करता है। जहां से संगठन को डेटोनेटर चुरा कर उपलब्ध कराता था। वह केन बम बनाने में भी माहिर है। यह छापामारी अभियान थाना प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में की गई। जिसमें अशोक कुमार, रूपेश कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।