[Team Insider] बिशनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना के कुंजाम पाठ में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए 27वाहन को को आग के हवाले कर दिया | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविंद्र गंजू दास्तां के रथु व लजीम अगुवाई में करीब 20 की संख्या में दो बोलोरो गाड़ी से पहुंचे नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया। माइंस के अधिकारियों ने बताया कि तकरीबन ₹11करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों की लकड़ी और गेहूं की फसल राख
सारण: मढ़ौरा प्रखंड के शिवगंज चौक के पास रविवार को शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग में पांच किसानों की...