[Team Insider] जिले के एसपी के निर्देश पर मादक पदार्थों के बिक्री करने वाले गिरोह के खिलाफ गुमला पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है। इसी क्रम में मंगलवार देर रात की टोटो गांव में छापामारी कर 48 बोतल प्रतिबंधित नशीली दवा जब्त की है और जाफरान खान को गिरफ्तार किया गया है।
नशीली दवा बरामद
गुमला थाना परिसर में बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर कारवाई की गई है। जाफरान खान के द्वारा भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की खरीद बिक्री की जा रही है। साथ ही एक मोटरासाइकिल भी बरामद किया गया।
ऑटो चोरी मामले का उद्भेदन
वहीं 22 फरवरी 2022 को बसुआ गांव से चोरी की गई ओटो मामले का भी पुलिस ने खुलासा किया है। इस कांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने रांची के जगन्नाथपुर से चोरी की ऑटो बरामद की है। इसमें संलिप्त अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है।