[Team Insider] जिले के एसपी एहतेशाम वकारीव ने मंगलवार को पुलिस लाइन चंदाली में पुलिस पदाधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर अहम बैठक की। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अंचल निरीक्षक अपने अपने अधीनस्थ पिकेट पर कैंप करने का निर्देश एसपी ने दिया।
अपराधियों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव
एसपी ने उग्रवादियों की संपत्ति जब्ती के संबंध में अग्रसर कार्रवाई करने का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया है। सभी एसडीपीओ को अपने अधीनस्थ थाना क्षेत्र के अपराधियों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव समीक्षा कर भेजने का निर्देश दिया है। वहीं अवैध रूप से शराब, कोरेक्स, गांजा जैसे मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले और तस्करी करने वाले के अड्डों पर किन लोगों के द्वारा बिक्री की जाती है। उनको चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया है। इसके साथ साथ दागियों और आपराधिक छवि वाले लोगों पर कड़ी नजर रख कर सर्विलांस प्रोसीडिंग की कार्रवाई चलाना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है।
गांव मे जाकर करें पुलिस पब्लिक बैठक
एसपी ने कहा कि अपराध और अपराधियों की सूचनाओं का आदान प्रदान के लिए सभी थाना प्रभारी अपने-अपने सीमावर्ती थाना क्षेत्र के प्रभारियों के साथ बैठक करे। 2 साल से अधिक पुराने कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी थाना प्रभारी को नियमित रूप से गांव मे जाकर पुलिस पब्लिक बैठक करना और गांव वाले के साथ मित्रवत व्यवहार रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं डायन बिसाही नशा जैसे कारणों से संवेदनशील क्षेत्रों में जागरूकता के लिए समय-समय पर ब्रीफिंग करने का आदेश दिया गया है। जिले को अपराधमुक्त जिला बनाने के लिये आम जनता से सहयोग करने का आग्रह किया गया है।