पटना: गर्दनीबाग धरना स्थल से जुड़े मामले में गुरु रहमान शनिवार को पटना पुलिस की नोटिस पर गर्दनीबाग थाना पहुंचे। वहां उन्होंने अपना पक्ष रखा और कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए पुलिस की नोटिस का जवाब दिया।
थाने से बाहर आने के बाद गुरु रहमान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “यह कानूनी प्रक्रिया थी, जिसका मैंने पालन किया है। पुलिस की ओर से लीगल नोटिस का जवाब दे दिया है।” उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें 3 जनवरी को फिर से बुलाया है। गुरु रहमान ने कहा कि “पुलिस ने मुझे 3 जनवरी तक किसी भी परिस्थिति में गर्दनीबाग धरनास्थल जाने से मना किया है। मैं कानून का पालन करूंगा।”