छपरा के सारण जिले से इस समय एक सनसनी खेज खबर सामने आ रही है। जहां हैकर्स ने एक साथ छपरा शहर के कई नेताओं, पत्रकारों, एनजीओ सहित कई अन्य प्रतिष्ठित लोगों की फेसबुक आईडी हैक कर लिया गया है और उनकी आईडी से आपत्तिजनक पोस्ट कर रहाहै। छपरा शहर में एक साथ कई लोगों की आईडी हैक होना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस संबंध में नाम न छापने की शर्तें पर पीड़ित लोगों ने बताया कि हैकर्स मेल एवं मैसेज के जरिए पैसा का लालच देकर लिंक पर क्लिक करवाकर आईडी हैक कर लेते हैं। छपरा शहर में एक साथ प्रतिष्ठित एवं शिक्षित लोगों का अंजान लिंक पर क्लिक करने से आईडी का हैक होना चिंता का विषय है। पीड़ित लोगों ने बताया कि हैकर्स आईडी को हैक कर प्रतिष्ठित लोगों की आईडी से आपतिजनक पोस्ट अपलोड कर रहे हैं। वहीं इस घटना के बाद इलाके के लोगों के मन में डर बैठा हुआ है। लोगों के आईडी से हैकर्स आपतिजनक पोस्ट कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत 27 हृदय रोगी बच्चों का होगा मुफ्त इलाज