अगर आपके WhatsApp पर कोई धुंधली सी फोटो आए और कैप्शन में लिखा हो—“ये तुम्हारा पुराना फोटो मिला है” या “इसमें दिखने वाला इंसान तुम्हारा भाई है”, तो सावधान हो जाइए! यह मासूम सी लगने वाली तस्वीर दरअसल आपके फोन को हैक करने का ट्रैप हो सकती है। जी हां, WhatsApp पर एक नया और खतरनाक स्कैम सामने आया है, जिसमें ब्लर की गई फोटो के जरिए हैकर्स यूजर्स के फोन का पूरा कंट्रोल हासिल कर ले रहे हैं।
साइबर दुनिया का नया शिकारी: ब्लर फोटो स्कैम
इस स्कैम में शातिर हैकर्स ‘स्टेगनोग्राफी’ (Steganography) नाम की तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसके जरिए वो किसी भी फोटो के अंदर मालवेयर को छिपा देते हैं। यूजर जैसे ही उस फोटो को खोलता है, डिवाइस में छिपा मैलवेयर एक्टिवेट हो जाता है और हैकर को मिल जाता है फोन का रिमोट एक्सेस।
क्या हो सकता है नुकसान?
- बैंकिंग ऐप्स और UPI ऐप्स तक हैकर को मिल जाती है पहुंच
- SMS और OTP को पढ़ सकते हैं
- फोन का कैमरा, माइक, गैलरी, कॉन्टैक्ट्स तक हो सकता है एक्सपोज
- आपके नाम से ट्रांजैक्शन या ब्लैकमेलिंग जैसी घटनाएं संभव