Hajipur Viral Video: बिहार विधानसभा चुनाव के माहौल में हाजीपुर से बीजेपी के लिए असहज करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्थानीय विधायक अवधेश सिंह को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। घटना वैशाली जिले की दयालपुर पंचायत की बताई जा रही है, जहां जनता ने उनके खिलाफ तीखा विरोध जताते हुए “झूठ मत बोलिए विधायक जी” का नारा लगा दिया।
सूत्रों के अनुसार, विधायक अवधेश सिंह क्षेत्र में चुनावी प्रचार के दौरान जनता से वोट मांगने पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों का मूड कुछ और ही था। लोगों ने खुलकर कहा कि विधायक दस सालों में पहली बार उनके बीच पहुंचे हैं। एक ग्रामीण ने कैमरे के सामने कहा, “विधायक जी, सड़क तो बनाई नहीं, लेकिन उसका उद्घाटन जरूर कर दिया गया।” यह बयान क्षेत्रीय विकास की जमीनी सच्चाई को उजागर करता है।
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि विधायक अवधेश सिंह ने पिछले कई वर्षों में न तो सड़कें बनवाईं, न ही शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाया। लोगों ने कहा कि तीन दशक से इलाके में एक भी नई सड़क नहीं बनी, जबकि योजनाओं के नाम पर सरकारी धन की स्वीकृति के कागज भरते रहे।
कुछ लोगों ने यहां तक बताया कि जब वे किसी समस्या को लेकर विधायक से मिलने गए, तो उनके बॉडीगार्ड ने भगा दिया। नाराज ग्रामीणों ने सवाल उठाया — “जिस जनप्रतिनिधि से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़े, वो जनता का नेता कैसे हुआ?”
विवाद बढ़ता देख विधायक अवधेश सिंह ने भीड़ को शांत करने की कोशिश की और सरकारी सिस्टम की मजबूरी का हवाला दिया, लेकिन जनता की नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही थी। हालात बिगड़ते देख विधायक के समर्थक और कार्यकर्ता “भारत माता की जय” और “जय श्री राम” के नारे लगाते हुए वहां से निकल गए।






















