आज चिराग पासवान (Chirag Paswan) हाजीपुर के भटौलिया हाईस्कूल मैदान में हो रहे सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे हैं। जहां चिराग ने दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिया। वहीं चिराग पासवान को दिल्ली के 12 जनपद से निकाल देने के बाद अब गुस्से में लाल दिख रहे हैं। चिराग पासवान चाचा पशुपति पारस और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला हैं।
नीतीश कुमार को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे
हाजीपुर पहुंचे चिराग पासवान मंच को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोलते कहा कि एक दिन ऐसा समय आएगा हम लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे। साथ हीं बिहार में हो रही अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि बिहार में जितने भी अपराध भ्रष्टाचार और दे व्यापार का धंधा होता है वह सब मुख्यमंत्री के संरक्षण में होता है। सब कुछ इनको मालूम होता है। चिराग ने कहा कि बिहार की मान सम्मान और सुरक्षा को लेकर मैं चुप नहीं रहूंगा आगे भी आवाज उठाया हूं और उठाता रहूंगा।
मैंने लोगों को दिलों में घर बनाया
वहीं आगामी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर चिराग पासवान ने नीतीश के खिलाफ एक बड़ा विरोध रैली बुलाने का आगाज किया है। जिसके लिए चिराग लोगों को निमंत्रण देने के लिए घूम रहे हैं। चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने सोचा था कि मैं घर से बेघर हो जाऊंगा तो परेशान हूं लेकिन मैंने लोगों को दिलों में घर बना रखा है। मुझे एक पत्थर के बने मकान की कोई जरूरत नहीं। अगर मैं गठबंधन में चुनाव लड़ता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने नतमस्तक हो जाते अपने चाचा की तरह तो आज मेरा घर भी बचा रहा था और मैं केंद्र में मंत्री भी होता।
समर्थकों में जोश और तालियों की गूंज
चिराग पासवान मंच को संबोधन करने के दौरान पुष्पराज के अंदाज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोसते हुए कहा कि ना मैं झुकूंगा ना मैं टूटुंगा और डरता तो मैं किसी से नहीं। इतना सुनते ही चिराग पासवान के समर्थकों में जोश आ गई और तालियों की गूंज उठ गई। चिराग के साथ 12 जनपद वाली घटित घटना पर चाचा पशुपति पारस की खामोशी को लेकर चिराग पासवान ने हाजीपुर के जनता से खुले तौर पर कहा कि आप लोग मताधिकार के समय वैसे नेता को सही जगह पहुंच आइएगा जिन्होंने आप के नेता को अपमानित करने का काम किया है।
चाचा का रिश्ता सिर्फ लालच के लिए था
चिराग पासवान ने पशुपति पारस को कोसते हुए कहा कि चाचा जी को भगवान मानते थें उन्हीं के सरकार के लोग उनके भगवान को तस्वीर के ऊपर जूते चप्पल पहनकर रौंदा है लेकिन चाचा एक शब्द तक नहीं बोले। चिराग ने कहा कि इस घटना पर तेजस्वी यादव सहित और कांग्रेस के लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है जबकि भगवान का मंदिर टूट रहा हो तब भी चाचा खामोश बैठे हैं। हमारे परिवार से चाचा का रिश्ता सिर्फ और सिर्फ लालच के लिए था, जिन्होंने वह साबित कर दिया है।