वैशाली जिले के हाजीपुर जंक्शन (Hajipur Train Accident) पर शनिवार की रात एक बड़ा रेल हादसा टल गया। तिनसुकिया से झांसी जा रही मिलिट्री स्पेशल मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई। इस ट्रेन के दो डिब्बे हाजीपुर स्टेशन के समीप पटरी से नीचे उतर गए, जिससे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। हादसे की खबर मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, सोनपुर मंडल के DRM और सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि यह ट्रेन सेना के सामान को एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन ले जा रही थी। घटना के समय गनीमत रही कि मालगाड़ी में कोई लोडेड सामान नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, जब ट्रेन हाजीपुर स्टेशन पार कर रही थी, तभी तेज आवाज के साथ पीछे के दो डिब्बे ट्रैक से नीचे उतर गए। तुरंत ही GRP और RPF की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक को घेराबंदी कर लिया।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण यह दुर्घटना हुई हो सकती है। फिलहाल ट्रैक को दुरुस्त करने और बेपटरी हुए डिब्बों को वापस पटरी पर लाने का कार्य जारी है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ, हालांकि अब ट्रैफिक को धीरे-धीरे सामान्य किया जा रहा है।
माला पहनने से पहले नीतीश कुमार के साथ हो गया कांड.. गिरते-गिरते बचे
सोनपुर मंडल से दुर्घटना राहत यान (ART) भी मौके पर भेजा गया। DRM के नेतृत्व में इंजीनियरिंग टीम ने मौके पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। RPF पोस्ट हाजीपुर के प्रभारी साकेत कुमार ने बताया कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, प्राथमिक जांच में संकेत मिले हैं कि स्विचिंग पॉइंट पर तकनीकी गड़बड़ी या सिग्नलिंग में दोष इस घटना की वजह हो सकती है। हालांकि, जब तक DRM की रिपोर्ट नहीं आती, तब तक कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी।
यह हादसा उस समय हुआ जब स्टेशन पर अन्य ट्रेनों की आवाजाही जारी थी, लेकिन रेलवे की सतर्कता से स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया। हादसे के बाद रेल प्रशासन ने सभी संबंधित मंडलों को तकनीकी निरीक्षण तेज करने का निर्देश दिया है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
















