Hajipur Mini Gun Factory Exposed: बिहार विधानसभा चुनाव से महज़ तीन दिन पहले वैशाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई कर पूरे सुरक्षा तंत्र को झकझोर दिया है। हाजीपुर के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र स्थित सैफपुर गांव में पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने संयुक्त छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में भारी मात्रा में देशी कट्टे, जिंदा कारतूस और हथियार निर्माण की सामग्री जब्त की गई है, जबकि मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह अवैध फैक्ट्री पिछले तीन से चार महीनों से सक्रिय थी। जांच में सामने आया है कि यहाँ तैयार किए गए हथियार पटना समेत आसपास के जिलों में सप्लाई किए जा रहे थे। शुरुआती पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि अब तक 10 से अधिक हथियार विभिन्न खरीदारों तक पहुँचाए जा चुके हैं।
पुलिस को इस गन फैक्ट्री की जानकारी गुप्त सूत्रों से मिली थी। इसके बाद एसएसबी और बीएसएफ की मदद से एक विशेष टीम गठित की गई जिसने सैफपुर के सोनू कुमार नामक व्यक्ति के घर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान पुलिस ने अधबने हथियार, कारतूस, बारूद और कई तरह के मशीनी उपकरण बरामद किए जो हथियार निर्माण में इस्तेमाल हो रहे थे।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवक लंबे समय से इस अवैध हथियार कारोबार में संलिप्त हैं। पुलिस ने इनके नेटवर्क की पहचान शुरू कर दी है और लगभग 10 ऐसे लोगों की पहचान कर ली गई है जो इनसे हथियार खरीदते थे। सुरक्षा एजेंसियां अब इनकी गिरफ्तारी के लिए बिहार के विभिन्न जिलों में छापेमारी कर रही हैं।
चुनाव से ठीक पहले इस गन फैक्ट्री का खुलासा सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। यह घटना इस बात का भी संकेत है कि बिहार में चुनावी मौसम के दौरान अवैध गतिविधियों पर पुलिस कितनी चौकन्नी है। राज्य के विभिन्न जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की हिंसक या आपराधिक गतिविधि को रोका जा सके।






















