रांची: झारखंड के हज यात्रियों को हज कमेटी ऑफ इंडिया ने पासपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है। बता दें सभी चयनित आजमीने हज को मूल पासपोर्ट झारखंड राज्य हज समिति के कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है। पासपोर्ट जमा करने की आखिरी तारीख 18 फरवरी 2025 है। इसके अलावा, यह भी निर्देश दिया गया है कि जमा किए जाने वाले पासपोर्ट की वैधता की जांच की जाएगी। पासपोर्ट की वैधता की जांच में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पासपोर्ट किसी प्रकार से फटा/कटा या पृष्ठ ढीले न हों, किसी प्रकार के पानी व अन्य धब्बे न हों, तथा कम से कम एक साथ दो पृष्ठ खाली हों।
JDU की पोस्टर में नीतीश कुमार के साथ छा गये निशांत कुमार.. होली पर हुई पॉलिटिकल एंट्री !
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर सियासी हलचल तेज होती जा रही है।...