बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election Violence) के बीच एक चौंकाने वाली घटना ने राजनीतिक तापमान और बढ़ा दिया है। गया जिले के टेकारी विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रत्याशी और पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. अनिल कुमार पर असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना कोच थाना क्षेत्र के दिघौरा गांव में हुई, जब डॉ. कुमार चुनाव प्रचार के सिलसिले में ग्रामीणों से मिलने पहुंचे थे।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ग्रामीणों ने डॉ. अनिल कुमार से सड़क निर्माण और विकास कार्यों को लेकर सवाल पूछे, जिसके बाद स्थिति धीरे-धीरे तनावपूर्ण हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि कुछ असामाजिक तत्वों ने मौके का फायदा उठाते हुए पथराव शुरू कर दिया। इसी दौरान भीड़ में से कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग भी की, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। अचानक हुए हमले में प्रत्याशी और उनके समर्थक कुछ समझ पाते, उससे पहले ही कई लोग घायल हो गए।
राहुल गांधी के बयान पर NDA का पलटवार.. गिरिराज सिंह ने कहा- वो मोटरसाइकिल पर डांस करते हैं
जानकारी के मुताबिक, डॉ. अनिल कुमार के हाथ और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जबकि उनके कई समर्थक भी घायल हुए हैं। हमले के दौरान उनकी गाड़ी को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद भारी पुलिस बल गांव में पहुंचा और स्थिति को काबू में किया।
कोच थाना पुलिस ने पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। फिलहाल पुलिस इस हमले में शामिल संदिग्धों की पहचान करने में जुटी है और गांव के कई लोगों से पूछताछ कर रही है। घायल प्रत्याशी को सुरक्षा व्यवस्था के बीच अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।






















