प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को आज हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया-शक्ति, साहस और संयम के प्रतीक भगवान हनुमान की जयंती पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं। पवनपुत्र की कृपा से हर किसी का जीवन बल, बुद्धि और विद्या से सदा परिपूर्ण रहे।
मोरबी में बनी है हनुमान की 108 फीट ऊंची प्रतिमा
गुजरात के मोरबी में भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची प्रतिमा बनवाई गई है। इसका ही आज प्रधानमंत्री अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी सूचना के मुताबिक भगवान हनुमान से जुड़ी चारधाम परियोजना के तहत देश के चार दिशाओं में भगवान हनुमान की मूर्ति स्थापित की जानी है। इसके तहत ही मोरबी के बापू केशवानंद आश्रम में यह प्रतिमा बनवाई गई है। इससे पहले 2010 में शिमला में भगवान की प्रतिमा स्थापित हुई थी। अब रामेश्वर में मूर्ति निर्माण कार्य चल रहा है।