स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता गुरुनानक हॉस्पिटल जाकर हजारीबाग बस दुर्घटना में घायल हुए सिख श्रद्धालुओं से मिलें और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बता दें कि गिरिडीह से रांची आने वाली सिख श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गयी थी, वहीं दो दर्जन से आधिक लोग घायल हो गये थे। बस में सवार सभी श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा की ओर से दो दिनी विशेष गुरमत समागम में शामिल होने रातू रोड गुरुद्वारा आ रहे थे। घटना को लेकर रविवार को दीवान नहीं सजाया गया।
बस अनियंत्रित हो गई और नदी में पलट गई थी
हजारीबाग-बगोदर NH-100 पर दारू क्षेत्र में नदी में बस पलट गई थी यह दुर्घटना बस की पत्ती टूटने के कारण हुई थी। इससे बस अनियंत्रित हो गई और नदी में पलट गई थी। बस में 52 लोग सवार थे। बस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हजारीबाग उपायुक्त एवं आरक्षी अधीक्षक घायलों को तत्काल आदेश देकर राहत पहुंचाने का कार्य किया, जिसके चलते बहुत से लोगों का इलाज जल्द से जल्द हो सका और कई लोगों की जान बचायी जा सकी।