[Team insider] सहायक प्रशिक्षण केंद्र, सीमा सुरक्षा बल हजारीबाग के रानी झांसी परेड ग्राउंड में शनिवार को सीमा सुरक्षा बल के 375 नये कांस्टेबल के बैच संख्या 150 व 151 जो की समस्त भारत के विभिन्न प्रांतों से जैसे असम, केरल, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर और पांडुचेरी से है। इस 44 सप्ताह के कठिन परिश्रम, लगन और साधना के बाद बुनियादी प्रशिक्षण पूर्ण कर दीक्षांत परेड में शामिल हुए।
शानदार ड्रिल और मार्च पास्ट कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/03/BSF.jpg)
दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि महानिरीक्षक पी एस बैस ने सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया। दीक्षांत समारोह में शामिल 375 नवआरक्षकों ने संविधान की रक्षा राष्ट्र की एकता अखंडता और संप्रभुता बनाए रखने के लिए खुद को समर्पित करने की शपथ ली और शानदार ड्रिल और मार्च पास्ट कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
नव आरक्षकों को पुरस्कार प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/03/BSF1.jpg)
इस दौरान मुख्य अतिथि ने ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस समेत विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नव आरक्षकों को पुरस्कार प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया। आपको बताते चलें कि सहायक प्रशिक्षण केंद्र मेरु हजारीबाग में कुल 1486 नवआरक्षकों का बुनियादी प्रशिक्षण अप्रैल 2001 से प्रदान किया जा रहा है। बुनियादी प्रशिक्षण पूर्ण होने के पहले 2 बैच 150 एवं 151 के 375 लोगों का यह पहला दीक्षांत परेड संपन्न हुआ।
रंगारंग कार्यक्रम में देशभक्ति गानों की शानदार प्रस्तुति
दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि पी एस बैस महानिरीक्षक ने नवआरक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि इस दीक्षांत परेड के बाद वे औपचारिक तौर पर सीमा सुरक्षा बल जो कि भारत की प्रथम रक्षा पंक्ति है और बल में कर्तव्य निर्वाहन के लिए प्रथम कदम रखने जा रहे हैं। उन्होंने नव रक्षकों को माता-पिता एवं परिजनों को भी बधाई देते हुए कहा कि अपने सपूतों को सीमा सुरक्षा बल में भेजकर देश सेवा के कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने सहायक प्रशिक्षण केंद्र के कुछ कुशल अनुदेशकों की टीम को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए बधाई दी। वही समारोह के अंत में जवानों के द्वारा भव्य रंगारंग कार्यक्रम में देशभक्ति गानों की शानदार प्रस्तुति की गई तथा कमांडो एक्शन एवं फिजिकल ट्रेनिंग का डेमोंस्ट्रेशन पेश किया गया।