[Team Insider] हजारीबाग शहर के बड़ा बाजार थाना के चिश्तिया मोहल्ले में गुरुवार शाम एक सब्जी व्यवसाई के घर भीषण आग लग गई । वही मौके पर अग्निशमन विभाग पहुंची जहां घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया।
क्या है मामल
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सब्जी व्यवसाई उस्मान के घर पर भीषण आग लग गई । यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है | वही घर के छत पर सब्जी का कैरेट रखा हुआ था। कैरेट प्लास्टिक के होने के कारण आग पल भर में इस कदर से धधक गई की देखते ही देखते आग की ऊंची लपटें उठने लगी और भयंकर रूप धारण कर लिया। वहीं सब्जी व्यवसाई का लाखों का नुकसान भी हुआ वही घर भी पूरी तरह से झतिग्रस्त हो गई है | सूचना मिलते ही बड़ा बाजार टीओपी प्रभारी घटना स्थल पर पहुचे। पुलिस ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। दमकल की गाड़ियां चिस्तिया मोहल्ला पहुंच घंटों मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

















